Powered By Blogger
Showing posts with label i phone. Show all posts
Showing posts with label i phone. Show all posts

Saturday, April 7, 2012

एप्पल आईफोन और आईपैड के बदले बेची किडनी


 

गेजेट्स आज लोगों के दिलो दिमाग पर इस कदर हावी हो रहे हैं कि इसके लिए वे कुछ भी कर गुजरने को तैयार हैं। ऐसा ही एक मामला चीन में सामने आया जिसमे एक किशोर ने एक आई-फोन का शौक पूरा करने के लिए अपनी किडनी ही बेच डाली।
बताया जा रहा है कि किडनी बेचने के बाद उसे जो पैसे मिले उनसे उसने एक एप्पल आईफोन और आईपैड खरीद लिया। यह मामले साल 2011 का है।
किशोर ने ऑनलाइन चैट रूम के जरिए अपनी किडनी का सौदा 22 ,000 युआन (3500 डॉलर) में कर डाला और अब किडनी फेल होने की दिक्कत से जूझ रहा है। उसने बिना माता पिता की सलाह के हुनान प्रांत में ऑपरेशन से किडनी निकलवा कर बेच दी।
चीन की स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, वहां करीब 15 लाख लोगों को सालाना ट्रांसप्लांट की जरूरत पड़ती है लेकिन केवल 10000 ट्रांसप्लांट ही हो पाते हैं। इस बड़े अंतर की वजह से अवैध तरीके से अंगों का कारोबार फल फूल रहा है।