Powered By Blogger

Thursday, March 31, 2011

धूल चाट कर निकले पाकिस्तानी

मैच शुरू होने से पहले दोपहर में ही सड़कें खाली देखकर ही लगने लगा था की ये मैच क्रिकेट का नहीं इंडिया का है. यह रात होने तक पता भी चल गया. मोहाली में हुए मैच के दौरान जो ख़ुशी वहां स्टेडियम में बैठे दर्शकों के बीच दिखाई दी उसे देखकर पता चल रहा था कि पूरा भारत एक है यानी हम सब एक हैं. टीम इंडिया के एक- एक चौके पर इंडिया... इंडिया... के नारे दर्शकों के बीच से होकर टी वी  के सामने बैठे हम सब के दिलों में भी सुनाई दे रहे थे. पूरा स्टेडियम तिरंगे  झंडे के साथ झूमता रहा. तिरंगे फहराते दर्शकों में इस तरह का भारी उत्साह और जोश इससे पहले हुए अन्य मैचों से सबसे अलग दिखाई दिया. जितना जोश भारतीय खिलाड़ियों में था दर्शक भी उसी उत्साह के साथ आये थे. इस मैच में सभी बड़ी हस्तियाँ दिखाई दीं. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी को भी न्यौता दिया और उन्हें अपने देश को धूल चाटते हुए देखना पड़ा. इसके अलावा कई राजनेता और बॉलीवुड हस्तियों ने भी खूब मज़ा लिया. टीम इंडिया की सबसे अधिक हौसला अफजाई अभिनेत्री प्रीती जिंटा करती नज़र आईं. सोनिया गांधी और बेटे राहुल गाँधी भी कैमरे के आकर्षण का केंद्र बने रहे.
मोहाली में पाकिस्तानियों को हराते ही यानी
मैच ख़त्म होते ही पूरा भारत ख़ुशी से झूम उठा. टीम इंडिया की इस जीत से  देश में दूरियां और भेदभाव सब ख़त्म हो गया. न कोई हिन्दू था और ना कोई मुस्लिम. क्या मोहाली का जश्न, क्या आन्ध्र में और क्या दिल्ली के लोगों की ख़ुशी. सब तरफ ख़ुशी का माहौल बन गया. चारों तरफ एक दूसरे को बधाई देते लोग दिखाई दे रहे थे. जो मिल नही पाए वो एक-दूसरे को मैसेज भेज कर बधाई दे रहे थे.   खिलाड़ियों का खेल देखने से यही दिख रहा था कि आज ये खिलाड़ी नहीं सैनिक बन चुके  हैं जो देश की बागडोर थामे हुए हैं. पाकिस्तान को दम दिखाकर भारत के इन शेरों ने एक बार फिर अपना सर ऊंचा कर दिया है. अब बस यही उत्साह श्री लंका को भी दिखा देना है क्योंकि ये वर्ल्ड कप हमे ही लाना है.

No comments:

Post a Comment