Powered By Blogger

Sunday, May 6, 2012

दूरदर्शन समेत आठ चैनलों पर दिखा `सत्यमेव जयते`




पिछले कई महीनों से चर्चा में रहे आमिर खान के शो सत्यमेव जयते का आज पहला एपिसोड दिखाया गया। जिसे दूरदर्शन समेत आठ चैनलों पर चार अलग-अलग भाषाओं में प्रसारित किया गया।

आमिर खान अपने इस शो में एंकर की भूमिका निभा रहे हैं।
इस शो के हर एपिसोड में एक थीम तैयार किया जाता है। आज के पहले एपिसोड का थीम `मां` रखा गया। इसमें उन महिलाओं को बतौर अतिथि बुलाया गया जो किसी किसी रूप से गर्भपात कराने के लिए प्रताड़ित हुई थीं।

इसमें इन महिलाओं से बातचीत के बाद भ्रूणहत्या और देश में घटते जा रहे लैंगिक अनुपात पर विशेषज्ञों और उस क्षेत्र में काम कर रहे बुद्धिजीवियों से भी राय ली गई।

हरियाणा में उन लोगों से भी बात कराई गई जो अधिक उम्र होने पर भी अविवाहित हैं क्योकि वहां लड़कियों की संख्या बेहद कम है। 
शो के अंत में कलाकारों द्वारा गाने की प्रस्तुति दी गई।

जो भी हो यह एक बेहतर शो कहा जा सकता है लेकिन ये भी झूठ नही है  कि  ये जिंदगी लाइव जैसा ही एक और शो आया है
इसमें जो अलग बात है वो ये है की इसे आमिर खान जैसे बड़े कलाकार द्वारा एंकर किया जा रहा है 



4 comments:

  1. आज मैंने भी देखा .. वाकई बहुत सुन्दर शो है

    ReplyDelete
    Replies
    1. acha to rha aakhir kisi ne to raushni daali band aankhon me bhale hi bade naatkiye tareeke daali gayi ho...:)

      Delete
  2. निश्चित रूप से हम जैसे लोगों को कम से कम एक वजह तो मिली रविवार को टीवी देखने की । मुझे अच्छा लगा क्योंकि बात मुद्दों की , वो भी उन मुद्दों की जो हमसे जुडे हैं , हो रही है । अच्छा लगा

    ReplyDelete
    Replies
    1. lekin ye mudde koi naye to nhi hain fir bhi sirf ek abhineta ke judne se log ise samajh paaye to fir ise achaa kaha ja sakta hai...

      Delete